ट्रेन में पेंटिंग की क्लास, वो भी मुफ्त – देखिए विडियो

0
560

ट्रेन में पेंटिंग की क्लास वो भी मुफ्त देखिए विडियो चीन में चाइना के रेलवे ने कई साल पुरानी हो चुकी एक ट्रेन के कुछ डब्बों को परित्यक्त कर दिया था। एक युवक की निगाह उस ट्रेन पर पडी तो उसके दिमाग में कुछ क्रिएटिव आईडिया आया।

उसने उस ट्रेन में पेंटिंग का एक स्कूल खोल दिया। आज उस स्कूल में सैकड़ों छात्र पढ़ते हैं। छात्रों ने ट्रेन पर पेंटिंग करके उसे एक नई शक्ल भी दे दी है। इस स्कूल को चलाने वाले झुन योंगजीन कहते हैं, ‘मैं इसी ट्रेन में ही रहता हूं।

मेरे दोस्त पूछते हैं कि तुम ट्रेन में क्यों रहते हो? लोगों को लगता है कि पुरानी ट्रेन है तो इसे कबाड़घर भेजा जाएगा। लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता। इस कबाड़ पड़ी और रेलवे द्वारा कई साल पहले परित्यक्त की जा चुकी इस ट्रेन का इससे अच्छा कोई दूसरा इस्तेमाल नहीं हो सकता था कि इसमें एक स्कूल खोल दिया जाए’। चीन की सरकार जल्द ही इस स्कूल को मान्यता देने पर विचार कर रही है।

LEAVE A REPLY