पाकिस्तानी विज्ञापन में दिखा शोले फिल्म का फ्लेवर – देखें विडियो

0
1446

पाकिस्तानी विज्ञापन में दिखा शोले फ्लेवर का बिकानो देखे विडियो कुछ विज्ञापन हंसाते हैं, कुछ बोर करते हैं, कुछ सीख दे जाते हैं, कुछ चैनल बदलने पर मजबूर कर देते हैं, कुछ बस यूं ही आते हैं और चले जाते हैं।

विज्ञापन यानि वो जरिया जिससे कंपनियां अपने प्रोडक्ट की खासियतों को आप तक पहुंचाती हैं। इसमें कंपनी हर वो नुस्खा आजमाती है जिससे की उनके प्रोडक्ट का विज्ञापन यादगार बन जाए। और उसकी चर्चा आम हो जाए।

अब अगर किसी इंडियन प्रोडक्ट का बॉलीवुड के अंदाज में पाकिस्तानी एड बनाया जाए तो वो कैसा होगा। बिकानो का ये एड भी उसी सवाल का जवाब है। सोचिए अगर किसी इंडियन प्रॉडक्ट का इंडियन फिल्मी स्टाइल में कोई पाकिस्तानी ऐड बनेगा तो वह कैसा होगा? हम आपको दिखाने जा रहे हैं बिकानो का पाकिस्तानी ऐड वह भी शोले के फ्लेवर में।

यह विज्ञापन दुसरे विज्ञापन से बहुत अलग है। इस विज्ञापन में गब्बर पूछ रहा है कि अरे ओ सांभा कितने पैकेट हैं। इस विज्ञापन को देखकर आप हंसे बगैर रह नही पाएंगें।

LEAVE A REPLY