करोड़पति मुर्गी से जिसके पास हैं लग्जरी गाड़ियां और सोने का बिस्तर

0
1301
करोड़पति मुर्गी
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

करोड़पति मुर्गी से जिसके पास हैं लक्जरी गाड़ियां और सोने का बिस्तर। आपने अक्षय कुमार की फिल्म एंटरटेनमेंट तो देखी ही होगी। उसमें एक कुत्ता मिलेनियर होता है। ऐसा ही कुछ इस मामले में भी है। फर्क सिर्फ इतना है कि यहां कुत्ते की जगह मुर्गी है। किस्मत सिर्फ इंसानों पर ही मेहरबान होती हो ऐसा नहीं है। कभी-कभी जानवरों पर भी हो जाती है। आज हम आपको एक ऐसी मुर्गी से मिलवाने जा रहे हैं जिसके पास करोड़ों की दौलत है।

जी नहीं यह मुर्गी सोने के अंडे नहीं देती, बल्कि यह खुद सोने के बिस्तर पर सोती है। इस मुर्गी के पास नौकर चाकर से लेकर बड़ी बड़ी गाडिय़ां तक हैं। यही नहीं इस मुर्गी के पास खुद के सिक्युरिटी गार्ड और शेफ भी हैं। इस मुर्गी का नाम गीगू है।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY