49 डॉलर में बन गया रिजॉर्ट का मालिक – किस्मत हो तो ऐसी

0
1569
49 डॉलर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

किस्मत हो तो ऐसी! सिर्फ 49 डॉलर में बन गया रिजॉर्ट का मालिक। कहते हैं ना जब ऊपर वाला देता है तब छप्पर फाड़कर देता है। एक पल में ही भाग्य बदल जाता है। कुछ पाने के लिए या कुछ कर दिखाने के लिए कई लोगों की पूरी जिंदगी लग जाती है तो कोई कुछ दिनों में ही हासिल कर लेते है। एक ऐसा ही मामला ऑस्ट्रेलिया में हुआ है।

यहां पर एक व्यक्ति की किस्मत ऐसी चमकी कि वह महज 49 डॉलर (3,284 रुपये) में द्वीप पर स्थित एक रेस्तरां का मालिक बन गया है। इसकी चर्चा पूरी दुनिया में है। लॉटरी जीतने वाले की पहचान न्यू साउथ वेल्स के जोशुआ के तौर पर की गई है। माइक्रोनेशिया द्वीप पर स्थित द कोसरे नॉटिलुस रेजॉर्ट 16 कमरों का है।

अगले पेज पर पढ़िए- कैसे संभव हुआ ये 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY