वीडियो में देखिए – महाभारत का मॉडर्न लुक

0
1513
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

ममाज ब्वॉय में दिखेगा मॉडर्न महाभारत। हिंदुओं के प्रमुख काव्य ग्रंथ महाभारत को मॉर्डन अंदाज में पेश करती एक शॉर्ट फिल्म काफी चर्चित हो रही है। जो है तो आज के जमाने का लेकिन उसके सारे कैरेक्‍टर ‘महाभारत’ काल के हैं।

modern-mahabharat-300x170

वीडियो में महाभारत की द्रौपदी से लेकर पांडवों की अश्‍लील अंदाज में जमकर खिल्‍ली उड़ाई गई है। एडल्‍ट मूवी ‘डेली बेली’ और ‘एक मैं और एक तू’ जैसी फिल्में बनाने वाले अक्षत ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म में पांडवों और द्रोपदी की शादीशुदा जिंदगी को 2016 का रूप देने की कोशिश की गई है। आपको बता दें कि फिल्म में द्रोपदी का किरदार बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने निभाया है।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY