Use your ← → (arrow) keys to browse
बेटियां बनी घर की पहचान। झारखंड का तिरिंग गांव इन दिनों काफी चर्चा में है। इस गांव में आने वाला हर शख्स यहां के लोगों की तारीफ कर रहा है। दरअसल, तिरिंग गांव में घरों की पहचान बेटियों से है। हर घर के आगे नेम्पलेट लगा है जिसमें केवल बेटियों का नाम लिखा रहता है।
वे ही घर की मुखिया होती हैं।बेटियों से है फैमिली की पहचान जमशेदपुर के पास का तिरिंग गांव आदिवासी बहुत है।यहां के लोग ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं। कमाई का जरिया केवल खेती और मजदूरी है।
Use your ← → (arrow) keys to browse