सर्जिकल ऑपरेशन की घोषणा के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट

0
961

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के साथ लगी सीमा के अंदर सर्जिकल ऑपरेशन करने की बात जैसे ही बताई, शेयर बाजार में हड़कंप मच गया। डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस लेफ्टिनेंट रणवीर सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 555 अंक गिर गया जबकि निफ्टी भी 170 अंक टूटकर 8600 अंकों के नीचे आ गया।

जिन कंपनियों के शेयर गिरे, उनमें ओएनजीसी, एमऐंडएम, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल कोल इंडिया लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मारुति सुजुकी, लार्सन ऐंड टुब्रो, बजाज ऑटो जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। वहीं, रुपया भी कमजोर होकर एक हफ्ते के निचले स्तर 66.82 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

गौरतलब है कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप के साथ प्रेस वार्ता में डीजीएमओ ने बताया कि भारत की सीमा में दाखिल होने के लिए एलओसी के उस पर जुटे आतंकवादियों को बीती रात भारतीय सेना ने मार गिराया। भारतीय सेना के इस हमले में आतंकवादियों को बचाने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी सेना के कुछ जवान भी मारे गए।

LEAVE A REPLY