अब सुअर बचाएंगे इंसानों की जान

0
877
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

वैज्ञानिकों ने ‘किस्पर’ नाम की एक ऐसी तकनीक बनाइ है जिसके जरिए सुअर के शरीर में मानव अंगों को विकसित किया जा सकेगा। ‘किस्पर’ नाम की इस तकनीक से उगाए गए अंगो को भविष्य में सुअर के शरीर से निकाल कर जरूरतमंद मरीजों में प्रत्यारोपित कर दिया जाएगा।

आपकों बतां दे कि हर साल भारत में 2 लाख लोगों को स्वस्थ किडनी की जरूरत होती है। इसके अलावा हर साल 1 लाख भारतीयों को लिवर की दिक्कत होती है। लेकिन 2-3 % ही नए अंगो की मांग पूरी हो पाती है।

unnamed-1erf

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY