दाढ़ी मूंछ वाली लड़की को देखिए, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

0
2165
दाढ़ी मूंछ
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

क्या आपने किसी महिला की दाढ़ी मूंछ देखी है? सवाल भले ही अटपटा है लेकिन ये सच है। भारतीय मूल की पंजाब की रहने वाली हरनाम के चेहरे पर दाढ़ी मूंछ हैं। लेकिन इस बात का उसे जरा भी बुरा नही लगता क्योंकि इन्ही दाढ़ी मूछों ने उसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में एक अलग जगह दी है। बचपन में हरनाम को सभी अजीब नज़रों से देखते थे उसे ‘बीयर्डो’, ‘शीमेल’, ‘शीमैन’ जैसे नामों से चिढ़ाते थे,लेकिन अब वही नजरे उसे सम्मान भरी नज़रों से देखती है।

harry-2

अगर आप 24 साल की हरनाम कौर को पहली बार देखोगो तो देखने में लड़का ही लगती है। हरनाम को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे कम उम्र की दाढ़ी वाली लड़की में शामिल किया गया है। 11 साल की उम्र में चेहरे और छाती में बाल आने शुरू हो गए थे। क्योंकि वह पॉलीसाइटिक ओवरी सिंड्रोम नाम की बीमारी के शिकार थी। जिसकी वजह से हरनाम हफ्ते में दो बार वेक्सिंग किया करती थी। इस बीमारी के कारण लोग उसका मजाक उड़ाते थे।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY