अकसर मीट को पानी से साफ किया जाता है ताकी उसमें कोई गंदगी व कीटाणु न रह जाएं लेकिन, चीन में मीट को पकाने के लिए पानी की जगह बकरी का यूरीन यूज किया जाता है। आपको जानकर हैरत होगी, लेकिन ये सच है। यही नहीं चीन की पॉपुलर डिश टोफू बनाने के लिए चाइजीन फूड कंपनियां सीवेज के पानी का उपयोग करती हैं। ऐसा करते हुए कई बार उन्हें पकड़ा भी जा चुका है।




























