यहां सुंदरता पाने के लिए लंबी गर्दन होना है जरूरी

0
720
सुंदर

क्या सुंदर दिखने के लिए गर्दन का लंबा होना जरूरी है, आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि सुंदर दिखने के लिए यहां की महिलाए अपनी गर्दन को लंबा कर देती हैं। बर्मा और थाइलैंड में रहने वाली कायन जनजाति की महिलाएं अपने पहनावे की वजह से दुनियाभर में मशहूर हैं। लेकिन इसके लिए छोटी सी उम्र से ही इन्हें बेहद दर्द झेलना पड़ता है।

कायन जनजाति में पांच साल की उम्र से ही छोटी बच्चियों की नाजुक गर्दन में भारी-भारी कांस्य के छल्ले पहनाए जाते है। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि इस जनजाति की महिलाओं की गर्दन की लंबाई बढ़ जाए। जिससे कायन महिलाएं और अधिक सुंदर और आकर्षक लगे। हालांकि लोगों का ये भी मानना है कि इस प्रथा का उद्देश्य महिलाओं को दास-प्रथा से बचाने के लिए था।

गर्दन में पहने जाने वाले इन छल्लों का वजन 5 किलो तक होता है। वहीं एक बार अगर कोई महिला इस छल्ले को पहन ले तो उसे फिर कभी उतारा नहीं जा सकता। कायन महिलाएं इस प्रथा को अपनी पहचान समझने लगी हैं जो उनकी सुंदरता बढ़ाती है। इनकी लंबी गर्दन की वजह से बड़ी संख्या में पर्यटक भी इन महिलाओं की झलक देखने जरुर जाते हैं।

 

LEAVE A REPLY