ये तो सब जानते है कि भारत में शादी का मतलब एक पवित्र रिश्ता होता है और हर धर्म के अपने अलग अलग रिवाज़ हैं। लेकिन भारत के एक समुदाय ने इस पवित्र रिश्ते को अपराधिक रिश्ते में तबदील किया है ये शायद किसी को नहीं पता। जी हां हमारे देश में ही एक ऐसा आपराधिक गैंग भी है जो जेल जाने में अपनी शान समझता है। यहाँ शादी तभी होती है जब दुल्हा जेल जाकर आएगा। लोग शान के लिए अपने नाम, गाड़ी, बंगला, रुतबे का हवाला देते है लेकिन यहां तो सब उल्टा-पुल्टा है। यहां जेल जाना ही सामाजिक शान दिखाना होता है।
दरअसल, गुजरात समेत छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में सक्रिय छारा गैंग के लोग जेल जाने को अपनी शान समझते हैं। लोगों के साथ ठगी करने वाले इस गैंग का खुलासा होने पर कई हैरान कर देने वाली बात पता चली हैं। बताया जाता है कि जब तक लोगों को ठगने वाले इस गैंग का युवा ठगी में निपुण नहीं हो जाता, तब तक उसकी शादी नहीं होती। ठगने में युवक को अपनी दक्षता साबित करने के लिए जेल जाना पड़ता है। ऐसे अपराध को अंजाम देना उसका और उसके समुदाय का पारंपरिक पेशा है।
गुजरात के गांव कुबेरनगर-नवखोली थाना सरदारनगर में उसी के समुदाय के लोग रहते हैं और वर्षो से ठगी करने का पुश्तैनी पेशा करते आ रहे हैं। उसके गांव में हर घर का एक आपराधिक रिकॉर्ड है। अंतरराज्य गैंग के सरगना ने बताया कि उसके समुदाय में सब लोग बहुत मिलजुल कर और एकजुट होकर रहते हैं। गैंग के लोग मिलकर पूरे देश में जगह-जगह अपराध करते हैं। इसके लिए उसके गांव में कम्युनिटी ट्रेनिंग जैसा कार्यक्रम चलाया जाता है।