बिल्ली करती हैं शॉपिंग में मदद, पढ़िए पूरी खबर

0
955
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

बिल्लीबोबो नाम की यह प्यारी बिल्ली दुकान में आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये सालों से चाइनाटाउन इलाके की एक दुकान के बाहर लोगों का दुकान में आने के लिए अभिवादन कर रही है। लगभग 9 साल पहले इस बिल्ली को दुकान का एक कर्मचारी लेके आया था। तब से वह दुकान के दरवाजे पर बैठकर लोगों का स्वागत करती है। उसके बैठने और सोने के लिए दुकान में अलग से टेबल लगाया गया है।

इस बिल्ली की सबसे अनोखी बात यह है कि दुकान में आने वालें लोगों को सामान भी दिखाती है। साथ ही वह नजर रखती है कि दुकान से कोई चोरी न करे और यहां सेल्फी न ले। वह सामान की जांच करने के साथ ही दुकान की सुरक्षा भी करती है।

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY