यहां घरों-दुकानों के बीच से गुजरती है ट्रेन

0
1548
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

यहां दिन में दो बार शाम 4 बजे और 6 बजे ट्रेन गुजरती है।हनोई का ये सबसे पुराना इलाका है और लंबे समय से ये शहर का आर्थिक केंद्र रहा है।सरकार के आदेश के चलते इस इलाके में ज्यादा ऊंची बिल्डिंग का निर्माण नहीं किया जा सका।

लोगों ने अपने घर और दुकानों का निर्माण इस तरह किया कि वे लॉन्ग बीन ब्रिज के पास तक पहुंच गए, जहां रेलवे ट्रैक है।यहां नजारा ऐसा होता है कि ट्रेन गुजरने के थोड़ी देर बाद ही लोग फिर से रेलवे ट्रैक के इर्द-गिर्द अपने काम में जुट जाते हैं।लोगों के मुताबिक, शुरू में रेलवे ट्रैक का इस्तेमाल करना बहुत खतरनाक लगता था, लेकिन अब आदत हो चुकी है।

hanoi-1_1472823021

 

थाईलैंड का मैकलॉन्ग मार्केट भी रेलवे ट्रैक पर ही बना हुआ है। यहां व्यापारी पटरी पर दुकान लगा सब्जियां, मछली और बाकी सामान बेचते हैं।एडवेंचर कम्युनिटी ट्रैवल कंपनी के लिए काम करने वाले आर्मस्ट्रॉंग इस ट्रैक के बारे में कहते हैं, “वियतनाम के हनोई में जब ट्रेन के आने का समय होता है तो लोग अपने घरों के बाहर रखा सामान अंदर कर लेते हैं।

यहां के लोग ट्रेन के समय के बारे में खूब जानकारी रखते हैं।”यही कारण है कि यहां एक्सिडेंट नहीं होते।

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY