उत्तराखंड में मिला सबसे पुराना ख़जाना

0
1335
उत्तराखंड
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

ये सभी को पता है कि भारत के पास पुराने ज़माने में बहुत खज़ाना था और इसे सोने की चिड़िया कहा जाता था। लेकिन आज भी भारत में कहीं न कहीं ख़जाना छुपा हु्आ है। एक रिर्सच के अनुसार उत्तराखंड में इतना बड़ा खजाना मिला है कि भारत जल्द ही अमेरिका से भी अमीर हो जायेगा। आइये जानते हैं उत्तराखंड के इस इलाके के बारे में जहां की गुफा में मिला है खजाना। यह खजाना उत्तराखंड के अस्कोट की पहाड़ी के नीचे दबा है। अनुमान है कि गुफा में इतना खजाना है जो भारत को मालामाल कर सकता है।

इस इलाके में इस खनिज खजाने को लेकर सर्वे भी हो चुका है और उससे यह सामने आया है कि इस इलाके में सोना, तांबा, चांदी, लेड, शीशा, जस्ता जैसी बहुमूल्य धातु 1 लाख 65 हजार मैटिक टन की मात्रा में मौजूद हैं जो की देश को समृद्ध बनाने के लिए बहुत हैं। यहां पर 30 वर्षों तक मिनरल एक्प्लोरेशन कारपोरेशन (एमइसी) ने खनन किया और यहां से धातु निकाली थी।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY