पेंसिल की नोंक बनी कलाकारी का जरिया – देखिए तस्वीरें

0
2111

पेंसिल की नोंक बनी कलाकारी जरिया। यूरोप के शहर बोस्निया में रहने वाले जसेंको डोरडेविक एक ऐसे कलाकार है जिनकी कलाकारी देखकर आप रह जाएंगे दंग। जसेंको एक मूर्ति कलाकार है और इनकी कलाकृति लाजवाब है।

आपको बता दे कि जसेंको पेंसिल की नोक पर नक्काशी करते हैं। उनकी प्रत्येक मू्र्तियां ग्रेफाइट के एक टुकड़े पर खुदी हुई हैं। जिसके बाद माइक्रो फोटोग्राफी की मदद से वो मूर्तियों को बड़ी सफाई से आकार देते हैं। आप भी देखिये जसेंको की ग़ज़ब की कलाकारी।

LEAVE A REPLY