वीडियो में देखिए -फ़ेमस होने के चक्कर में काटा अपना हाथ !

0
1149

फ़ेमस होने के चक्कर में काटा हाथ  कुछ अलग करने की चाह रखना कोई गलत बात नहीं है। पर इस चाह में खुद को चोट पहुचाना गलत है। जी हां आज कल के युवाओ में कुछ अलग करने और दिखने की मानो एक होड़ सी लगी हुई है जिसके लिए वो हर हद को पार करने में लगे हैं। कुछ ऐसा ही किया है फ़्रांस के एक 19 साल के कलाकार ने जिसने प्रसिद्ध होने ले लिए किया कुछ ऐसा कि काट बैठा खुद के हाथ।

सिर्फ 2 मिनट में इस कलाकार ने खुद के हाथ को काट गिराया और नाखूनों को किया हथेली से अलग। अरे घबराइए नहीं क्योंकि ऐसा सच में नहीं हुआ है बल्कि ये तो कमाल कि कलाकारी का बस एक नमूना है।

जी हां अपनी इसी कलाकारी के कारण आज सोशल मीडिया पर फ़्रांस के चित्रकार जॉर्डन मोलिना आज कल छाये हुए हैं । बस कुछ पेंसिल कलर के साथ जॉर्डन ने अपनी हथेली पर बनाए कुछ ऐसे चित्र जिसे देखकर सभी लोग हैरान है।

चित्र इतने असली लग रहे हैं, मानो सच में जॉर्डन ने अपने हथेली काट ली हो। ये सच में 3d चित्रकारी का एक नायाब नमूना है।

LEAVE A REPLY