वीडियो में देखिए पानी में हाथ डालते ही गल गया हाथ !

0
553
हाथ
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पानी में हाथ डालते ही गल गया हाथ ! साईंस के छोटे मोटे कारनामें तो आपने अकसर घर पर किये ही होंगे, मज़े के साथ साथ ज्ञान भी मिलता है। ऐसा ही कारनामा इस वीडियो में देख कर आपको हैरानी जरूर होगी। सोशल साईट फ़ेसबुक पर एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक आदमी अपना हाथ पानी से भरे जार में डाल रहा है। पानी में हाथ डालते ही उस आदमी का हाथ गलता हुई दिखाई दे रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि पानी में हाथ डालने के थोड़ी ही देर बाद पानी पूरी तरह से सफ़ेद हो जा रहा है।

दर-असल ये साइंस की एक ट्रिक है। ये एक्सपेरीमेंट कर रहे शख्स ने इस ट्रिक को भी बताया है। इस जार में लिक्विड सोडियम एसिटेट भरा है। पानी में हाथ डालने से पहले शख्स ने अपने हाथ में सोडियम एसिटेट का पावडर लगाया। लिक्विड सोडियम एसिटेट जब सॉलिड सोडियम एसिटेट से मिलता है तो वो थोड़ी ही देर में क्रिस्टलाइज्ड हो जाता है। और इस वीडियो में यहीं होता दिखाई दे रहा है। ये वीडियो TECH INSIDER UK के अकाउंट से अपलोड किया है।

अगली स्लाईड में देखे कैसे हुआ ऐसा।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY