ये वेबसाइट आपको देगी दूसरी बीवी रखने का ऑफर !

0
561
वेबसाइट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

ये वेबसाइट आपको देगी दूसरी बीवी रखने का ऑफर! अब जिसे दो शादियां करनी हो उसके लिए एक बढ़िया खबर है। जी हां जहां लोगो से एक बीवियां नहीं सम्भलती वहां एक चायवाला लोगों के लिए ऐसी वेबसाईट लाया है जिससे कोई पुरूष एक से ज्यादा शादियां रच सकता है। न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश कारोबारी 33 वर्षीय आजाद चायवाला ने एक से ज्यादा शादी करने वाले लोगों के लिए मैचमेकिंग साइट बनाई है।

बहुविवाह के इच्छुक लोगों के लिए यह अपने प्रकार की अलग वेबसाइट है। उन्होंने खासतौर पर मुस्लिमों को ध्यान में रखते हुए साल 2014 में SecondWife.com और इसके बाद Polygamy.com बनाई है। चायवाला संकीर्णता, वेश्यावृत्ति, तलाक और परिवारों को बर्बाद होने से बचाने के लिए बहुविवाह को अच्छा मानते हैं। वह बहुविवाह की आलोचना को यह कहकर खारिज कर देते हैं कि यह अनैतिक संबंधों और वन नाइट स्टैंड से बेहतर है।

अगली स्लाईड में पढ़िये चायवाले के फोलोवर्स

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse