हौसले से भरी है ये लड़की, बिना हाथों के उड़ाती है विमान और सिखाती है कराटे

0
1234
ये लड़की है होसले से भरी
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

अकसर हम सोचते हैं कि काश हमारे पंख हों और खुले आसमान मे बादलों को चीर कर उड़ते रहें, मगर इस कल्पना को सच करने के लिए हौसले की जरूरत पढती है। और उड़ान वही भर पाता है जिसके हौसले बुलंद हो। सही मायने में हौसले की बात करें तो हम आपको बताते है एक ऐसी लड़की के बारे में जिसने आज एक मिसाल कायम की है। ‘जेसिका कोक्स’एक ऐसी शखसियत है जिसने पंख तो क्या कभी अपने हाथों को भी नहीं देखा लेकिन अपने होसले से आज वो आसमान तक पहुंच गई है। जेसिका जब अपनी मां के गर्भ में थी सब कुछ ठीक था। लेकिन जेसिका का जन्म अपंगता के साथ हुआ। जन्म से ही उसके दोनों हाथ नहीं थे।

भले ही उनके हाथ नहीं थे लेकिन उनमें हिम्मत की कमी बिल्कुल भी नहीं थी। बिना हाथों के पैदा होने के बावजूद उनमें इच्छशक्ति की कमी नहीं थी। साइकॉलजी से ग्रेजुएट जेसिका वो सारे काम कर सकती है जो कोई भी नॉर्मल व्यक्ति करता है।

अगले पेज पर जानें कि जेसिका विमान उड़ान के अलावा और क्या कर सकती है?

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY