हौसले से भरी है ये लड़की, बिना हाथों के उड़ाती है विमान और सिखाती है कराटे

0
1218
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

वह लिख सकती है, टाइप कर सकती है, कार चला सकती है और फोन पर बात कर सकती है। शायद ही ऐसा कोई काम होगा जिसे करने में जेसिका पीछे हो। आपको बता दें कि अमेरिका के अरिजोना में 1983 में जन्मी और वहीं रहने वाली जेसिका कोक्स डांसर भी रह चुकी हैं और ताइकवांडो में ब्लैक बेल्ट भी हैं। वे 25 शब्द प्रतिमिनट से टाइपिंग भी कर सकती है, हैं न कमाल। उनके पास ‘नो रिस्टिक्शन’ ड्राइविंग लाइसेंस भी है। वे दुनिया की पहली बिना हाथों वाली महिला पायलट हैं। वह विमान उड़ाना जानती हैं। जिस विमान को जेसिका उड़ाती है उसका नाम ‘एरकूप’ है। वो अपने हाथों के बजाए अपने पैरों से विमान उड़ाती हैं।

images

खास बात तो ये है कि आमतौर पर जिस विमान को उड़ाने के लिए लोग 6 महीने की ट्रेनिंग लेते हैं, उसे जेसिका ने 3 साल की ट्रेनिंग लेकर पूरा किया। जेसिका के पास 89 घण्टे विमान उड़ाने का एक्सपीरियंस है।

अगले पेज पर देखिए वीडियो

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY