Use your ← → (arrow) keys to browse
भारत में यह परंपरा सदियों से चलती आ रही है कि बेटे को बाप के नाम से जाना जाता है, लेकिन दुनिया में एक जगह एसी है जहां महिलाएं समाज को संभालती हैं और बेटे का नाम, मां के नाम से जाना जाता है।
हम बात कर रहे हैं इंडोनेशिया के पश्चिमी सुमात्रा में रहने वाले मिनांगकबाउ संस्कृति के लोगों की जो पितृवंशीय नहीं बल्कि मातृवंशीय है। इसे दुनिया के सबसे बड़ा मातृवंशीय समाज भी माना है। बीबीसी की एक खबर के अनुसार यहां सदियों पहले ही महिलाओं ने अपने दम पर समाज को संभालना शुरू कर दिया और वक्त के साथ यहां हर चीज महिलाओं के हाथ में आ गई।
Use your ← → (arrow) keys to browse