सोशल मीडिया पर छाया छोटा मास्टर शेफ, देखिए वीडियो

0
747
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

6 साल का मास्टर शेफ । आपने बहुत से लोग देखे होगे जो अपने करनामे को लेकर सोशल मीडिया पर छाये रहते है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बच्चे की कहानी बताने जा रहे जो है तो सिर्फ 6 साल का लेकिन इस दिनों वह सोशल मीडिया पर जमकर छाया हुआ है। अमेरिका में निहाल राज नामक 6 साल का शेफ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। बता दें कि निहाल उर्फ “किचा” खाना पकाने में माहिर है।

निहाल की लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि अमेरिकी चैट शो “द एलेन डीजेनेरेस” ने भी उसकी पाक कला को पेश किया।केरल के रहने वाले निहाल को यह लोकप्रियता किचा ट्यूब एचडी चैनल से मिली जो कि एक वीडियो शेयरिंग साइट है। यह चैनल पिछले साल जनवरी में शुरू हुई थी।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY