हथेली से भी छोटी है ये बच्ची देख कर चौंक जाएंगे आप

0
850
हथेली से भी छोटी है ये बच्ची
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

हमारी हथेली से भी छोटी है ये बच्ची, जब बच्चा पैदा होते हैं तब हर किसी को बहुत प्यारे लगते हैं उनके छोटे-छोटे हाथ-पैरों को हम अकसर सहलाते है। लेकिन अगर कोई बच्चा आपकी हाथेली जितना होगा तो आप का पहला रिएक्शन क्या होगा? हम बात कर रहे एक ऐसी बच्ची की जो जिसे दुनिया के सबसे छोटी बच्ची के नाम से मशहूर है। कहा जा रहा है कि यह दुनिया कि सबसे छोटी बच्ची है इस बच्ची का वजन परवल के बराबर बताया जा रहा है।

article-1021034-0155bac900000578-528_468x300

जर्मनी के सेंट मैरी हॉस्पिटल के गायनेकोलॉजिस्ट बहमन घारवी ने बताया कि, 14 आउंस का बच्चा भी बहुत मुश्किल से ही जीवित रह पाता है। हमें एमीलिया को भी धन्यवाद करना चाहिए, आखिर यह उसकी जीने की चाह ही तो है, जो वह आज जीवित है। अभी तक एमीलिया में डिसएबिलिटी के कोई साइन नजर नहीं आए हैं, यह सबसे अच्छी खबर है। एक लोकल रिपोर्ट्स के अनुसार एमीलिया जीवित रहने वाली विश्व की सबसे कम वजनी प्रीमेच्यॉर बेबी है।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY