कोई 6 तो कोई 8 किलो का, ये हैं इतिहास के सबसे वजनी न्यू बॉर्न बेबी

0
914
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse
अमूमन नॉर्मल न्यू बॉर्न बेबी का वजन 3 किलो से 4 किलो के बीच होता है। लेकिन दुनियाभर में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जब सामान्य से ज्यादा वजनी बच्चे पैदा हुए। इनका वेट और साइज नॉर्मल बच्चों से कहीं ज्यादा था। पैदा हुए सबसे हैवी बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं।
 biggest-babies-born-3_147
अगर आप सोचते हैं कि ज्यादा खान-पान की वजह से ऐसा होता है, तो आप बिल्कुल गलत हैं। दरअसल, इस तरह के मामलों को मेडिकल टर्म में मेक्रोसोमिया कहा जाता है, जिसकी वजह प्रेग्नेंसी के दौरान या उससे ठीक पहले डाइबिटीज का होना है। इसके अलावा प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादा वजन बढ़ने से भी ऐसे केसेज बनते हैं।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY