50 % भारतीय नहीं करते टूथब्रश का इस्तेमाल

0
610
टूथब्रश

क्या आप रोज़ ब्रश करते हो? आपको अजीब जरूर लगेगा लेकिन कई लोग ऐसे भी है जो सुबह टूथब्रश करते ही नहीं। एक रिसर्च के अनुसार भारत की आधी जनसंख्या टूथब्रश यूज नही करते। ब्रश करने से व्यक्ति ताज़गी तो महसूस करता ही है साथ ही मसूड़ों की कई भयंकर बीमारियों से भी दूर रहता है। ब्रश करने से मसूड़ों की बीमारी ही नही मुंह से जुड़ी कई बीमारियों से बचा जा सकता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि भारत में 50 प्रतिशत भारतीय टूथब्रश का इस्तेमाल नहीं करते।

दरसअल इस बात का खुलासा इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा की गई एक रिसर्च से हुआ। इस रिसर्च के अनुसार 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग टूथब्रश का इस्तेमाल नहीं करते जिसकी वजह से 95 प्रतिशत आबादी मसूड़ों की बीमारी से ग्रस्त है। इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष के अनुसार ”लोगों में दांतों की समस्या बहुत ज्यादा है और 95 प्रतिशत वयस्कों को मसूड़ों की बीमारी है।

हैरानी की बात यह है कि 15 वर्ष से कम उम्र के 70 प्रतिशत बच्चों को दांतों की कैविटी की परेशानी ज्यादा है। बच्चों में ‘नर्सिंग बॉटल कैविटी’ सबसे बड़ी समस्या है जो उनके सामने के चार दूध के दांतों को खराब कर देते हैं। यह समस्या आम है क्योंकि आजकल के बच्चे लंबे वक्त तक बोतल का इस्तेमाल कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY