70 दिन सोने पर आपको मिलेंगे 12 लाख रुपये

0
1089
70 दिन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बचपन से लेकर आज तक हम सुनते आएं हैं कि पैसे कमाना इतना आसान नहीं इसके लिए हमे  कड़ी मेहनत करनी पढेगी, अच्छा पढ़ोगे तो अच्छी नौकरी पाओगे इत्यादी। लेकिन क्या सोकर कोई पैसे कमा सकता है? जी हां ये सच है दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहां 70 दिन तक बेड पर सोकर 12 लाख रुपए से ज्यादा कमा सकते हैं। नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेश नासा (NASA) अपनी सीरिज बेड स्टडीज की तहत वॉलेंटियर्स से आवेदन लेती है।

नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को माइक्रोग्रौविटी पर लंबे समय तक रहना होता है, जो काफी कठिन होता है। इसलिए नासा इससे होने वाले प्रभावों की स्टडी करने के मकसद से इस तरह के शोध करता है। इस शोध को पूरा करने वालों को नासा की तरफ से 12 लाख रुपए से ज्यादा का इनाम दिया जाता है। बेड रेस्ट, बेड रेस्ट स्टडीज और दूसरें अन्यय नामों से नासा वर्षों से इस तरह के शोध कराता रहा है।

xnasa10

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY