70 दिन सोने पर आपको मिलेंगे 12 लाख रुपये

0
1094
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

यह शोध तीन चरणों में पूरा किया जाता है। पहले हिस्से में दोनों समूह बेड में सामान्य ढंग से रह सकते हैं और हिल-डुल भी सकते हैं। शोध का दूसरा हिस्सा होता है बेड रेस्ट पीरियड। इसमें वॉलेंटियर्स को बेड में लेटे रहना होता है। इस चरण में वालेंटियर्स का सिर 6 डिग्री एंगल पर नीचे रखा जाता है पैर थोड़ा ऊपर रखे जाते है। इस शोध में वॉलेंटियर्स को अधिकतर समय लेटकर ही बिताना होता है।

xnasa1-300x200-jpg-pagespeed-ic-xedh00kc2e

ऐसे में नहाने और खुद को साफ-सुथरा रखने के लिए वॉलेंटियर्स को एक प्लास्टिक बेडपैन और हाथ से संचालित होने वाला शॉवर दिया जाता है। अगर आप सोच रहे होंगे कि हर किसी को नासा इस काम लिए बुला लेता है तो ऐसा नहीं है। इसके लिए नासा के मानकों पर आपको फिट होना होगा। अगर आप भी इस शोध का हिस्सा बनना चाहते हैं तो नासा की वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी पा सकते हैं।

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY