भारत की ये लग्ज़री ट्रेने है सबसे ख़ास

0
753
ट्रेन

भारत की लोकल ट्रेनों में तो आपने खूब सफर किया होगा, लेकिन ये शाही ट्रेनस् आपको भी कर देगी अपनी ओर आकर्शित। यही नहीं लोगों में इन ट्रेनों को लेकर खासा क्रेज़ भी है।
वैसे तो आपने ट्रेनों में फर्स्ट क्लास से लेकर थर्ड क्लास एसी तक में सफर किया होगा और वहां की सुविधाएं देखी होंगी, लेकिन अगर आपने भारत की सबसे लग्जरी ट्रेनों में सफर नहीं किया है तो उनके बारे में एक बार जान लीजिए। ये ट्रेन किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं हैं और इनका किराया भी आम आदमी की पहुंच से बाहर है। इनका किराया इतना ज्यादा है कि यह ट्रेनें 75 प्रतिशत खाली ही चलती हैं। फोटो में किराया अनुमानित किया गया है, जो डॉलर रेट के हिसाब से घट-बढ़ सकता है।

भारत में सबसे पहले 26 जनवरी 1982 को पहली लग्जरी ट्रेन दिल्ली से शुरू की गई थी वो थी ‘पैलेस ऑन व्हील्स’। उस समय लग्जरी ट्रेनों में एकमात्र यही ट्रेन थी जो विदेशी सैलानियों को भी बहुत लुभाती थी। लेकिन 2010 के बाद भारत में 4 और नई लग्जरी ट्रेन शुरू की गईं। उसके बाद इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए 5 ऑप्शन और हो गए।

 

 

LEAVE A REPLY