डायबटीज में ऊंटनी का दूध बना रामबाण,पढ़िए क्या है अन्य फायदे

0
4677
डायबटीज

डायबटीज आज के दौर में हर घर की बीमारी बन चुका है। इसके इलाज में लोग न जाने कितने रुपये खर्च कर देते हैं लेकिन फायेदा कम ही नज़र आता है। अगर आपको भी है डायबटीज तो आपके लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि अब ऊंटनी का दूध आपकी जान बचा सकता है। ऊंटनी का दूध डायबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण है। दरअसल राजस्थान में एक व्यक्ति ने लगातार एक महीने तक ऊंटनी का दूध पिया और उनका शुगर कंट्रोल हो गया। राजस्थान के टोंक गांव में रहने वाले हनुमान बलि डायबीटिज के शीकार है। लाख कोशिशों के बावजूद हनुमान बलि की डायबिटीज कंट्रोल नही हो पा रही थी। जिसके बाद दोस्त के कहने पर हनुमान बलि ने ऊंटनी का दूध पीना शुरू किया। अभी हनुमान बलि को ऊंटनी का दूध पीते हुए एक महीने ही हुआ था कि उनका शुगर कंट्रोल हो गया और एक महीने बाद ही उनकी डायबीटिज पूरी तरह से ठीक हो गई।

अब हनुमान बलि को डायबटीज का कोई डर नहीं सताता और वे पहले की तरह हर चीज़ें खा-पी रहे हैं। यही नहीं ऊंटनी का दूध डायबिटीज के अलावा और भी कई बीमारियों को दूर भगाने के लिए पिया जाता है। ऊंटनी का दूध शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है जिससे मौसमी बीमारियां शरीर में नहीं होती। रोजाना ऊंटनी का दूध पीने से बच्चों की मानसिक बीमारियां ठीक होती हैं। इसके अलावा सामान्य शख्स द्वारा रोजाना ऊंटनी का दूध पीने से उसमें सोचने-समझने की क्षमता सामान्य लोगों की तुलना में ज्यादा विकसित होती है। इसके अलावा त्वचा को आकर्षक बनाना हो तो ऊंटनी का दूध बेहद फायदमंद है। अगर आप भी रहने चाहते हैं सेहतमंद तो जरूर पिए ऊंटनी का दूध।

LEAVE A REPLY