बेटियां बनी घर की पहचान,जानिए कैसे

0
761
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसके बावजूद बेटियों को लेकर ग्रामीणों के काम की हर जगह तारीफ हो रही है।170 फैमिली के इस गांव में लड़कियों की संख्या कम होने लगी थी। गांववाले इससे काफी चिंतित हो गए थे।जागरुकता फैलाने के लिए उन्होंने ‘मेरी बेटी-मेरी पहचान’ नाम से कैंपेन चलाया।

download

हर घर के आगे नेम प्लेट लगवाया गया। जिसपर अनमैरिड बेटियों का नाम लिखा गया।बेटी के नाम के नीचे उसकी मां का नाम रहता है। बेटी को ही फैमिली का मुखिया बनाया गया है।इस गांव में आने वाला सभी लेटर बेटी के नाम से आता है। उसपर पुरुष मेंबर का नाम नहीं होता है।बदल गया गांव का माहौल।

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY