अजीब प्रथा ! यहां बाप बेटी का रिश्ता शादी में भी हो सकता है तब्दील

0
3094
पिता और बेटी

कभी कोई बाप अपनी ही बेटी से शादी कर सकता है? चौंक गए ना आप लेकिन ये खबर एकदम सच है। पिता और बेटी का रिश्ता दुनिया में सबसे खास और पवित्र होता है लेकिन एक ऐसा देश भी है जहां कानून ही एक पिता को अपनी बेटी से शादी करने के लिए खुली छुट देता है। ये अजीब कानून ईरान में हैं, औऱ यहां गोद ली हुई बेटी से पिता कर सकता हैं शादी।

1-37

ईरान में साल 2013 में एक ऐसा कानून पास हुआ, जिसके तहत कोई भी पिता अपनी गोद ली हुई बेटी से शादी कर सकता है। बेटी की उम्र कम से कम 13 साल होनी चाहिए। हालांकि, इस कानून का खूब विरोध भी हुआ था। डेली मेल के मुताबिक जो लोग राष्ट्रपति हसन रोहानी को उदारवादी मानते थे वे लोग भी उनकी बौद्धिक क्षमता पर उंगलियां उठाने लगे थे।

LEAVE A REPLY