महिलाओं के राज में पति बने मेहमान – देखिए तस्वीरें

0
820
4 of 4Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

adat-pernikahan-minangkabau1

मिनांग महिलाओं के लिए शादी एक सामाजिक विशेषाध‍िकार लेकर आती है। वरिष्‍ठ महिलाएं सबकुछ संभालतीं हैं। घर के प्रमुख के रूप में वो परिवार की जिम्‍मेदारी लेने के साथ ही जमीन और घर के काम करती हैं। महिलाएं ही विवाद सुलझातीं हैं साथ ही रिश्‍ते की बात करने के अलावा अन्‍य आयोजनों में मुख्‍य भूमिका निभाती हैं।

यहां पति को घर में मेहमान माना जाता है और वो घर में कमाकर लाते हैं। इसके अलावा घर के खर्च और बच्‍चों को पालने की जिम्‍मेदारी उनकी होती है। इनमें से कई तो गांव छोड़कर दूसरे शहरों में काम की तलाश में चले जाते हैं और समय-समय पर ही घर आते हैं और जब भी वो घर आते हैं, किसी भी घरेलु काम में दखलंदाजी नहीं करते।

4 of 4Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY