सोशल मीडिया पर छाया छोटा मास्टर शेफ, देखिए वीडियो

0
747
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

women

किचा के 33 वीडियो इस चैनल पर आ चुके हैं। डी जेनेरेस ने हाल ही में किचा को चैट शो में पेश किया था। यह शो अमेरिका में शुक्रवार को प्रसारित हुआ। किचा ने शो में डी जेनेरेस को पुट्टु बनाना सिखाया। पुट्टु केरल का नाश्ता है। किचा की बनाई डिश को डी जेनेरेस ने खाते ही कहा कि यह तो बहुत स्वादिष्ट है। निहाल के शेफ बनने के पीछे एक दिलचस्प कहानी है। वह कुछ साल पहले मां के साथ किचन में मदद कर रहा था। इसी दौरान उसके पिता उसका वीडियो बना रहे थे। पिता ने ये वीडियो बनाकर अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर कर दिया।

तब लोगों ने इस वीडियो को जब सराहना शुरू किया तो निहाल के पिता ने यूट्यूब चैनल “किचाट्यूब” बनाने का फैसला किया और उस पर वीडियो अपलोड किए गए। इसके बाद से ही निहाल लोकप्रिय हो गया। निहाल अपने खाना बनाने की सभी वीडियो को यूट्यूब चैनल “किचाट्यूब” पर अपलोड भी करता है। आपको बता दें कि निहाल को 5 साल की उम्र से खाना बनाने का शौक है।

अगली स्लाईड में देखे वीडियो।

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY