बेटियां बनी घर की पहचान,जानिए कैसे

0
749
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

तिरिंग गांव की पंचायत समिति सदस्य उर्मिला सामद ने कहा है कि इस पहल से पूरे गांव का माहौल बदल गया है।गांव में पुरुषों के बारे में कहा जाने लगा है कि वो उसका भाई है या पिता है।दूसरे गांव के लोग भी यहां आकर इस बदलाव को सही बता रहे हैं। वे भी अपने गांव में बेटियों के लिए नेमप्लेट बनवाना चाह रहे हैं।उर्मिला सामद ने बताया कि पहले उन्हें नीलसिंह की बहु कहकर पुकारा जाता था। लेकिन, अब बेटी के नाम से बुलाया जाता है।

4_1473876111

1 से ज्यादा बेटी होने पर घर का मुखिया बड़ी बेटी को बनाने का फैसला किया गया। ग्रामीणों के इस पहल को जिला सूचना जनसंपर्क कार्यालय से भी समर्थन मिला है।जनसंपर्क कार्यालय ने पूरे गांव के लिए नेमप्लेट बनवाया है।

3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY