असल में यहां रहने वाले लोगों का मानना है की इस गावं को भगवान शिव का आशीर्वाद है की जो भी इस गावं में आएगा उसकी सारी गरीबी दूर हो जाएगी। इसके अलावा इस गावं के लोगों का यह भी मानना है की इस गावं की भूमि पर ही बैठकर वेदव्यास जी ने गणेश जी के कहने पर महाभारत की रचना की थी। यहां के लोगों की मान्यता यह महाभारत के युद्ध के बाद में पांडव द्रोपदी सहित स्वर्ग को इसी रास्ते से होकर गुजरे थे।

 
                


























