इस गांव में आने पर कोई व्यक्ति नहीं रहता है गरीब

0
1702
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इस गावं के लोगों की माने तो गावं को “श्रापमुक्त भूमि” होने का वरदान भी प्राप्त है इसलिए योगों का कहना है की इस गावं में आने पर आपका हर प्रकार का श्राप भी दूर हो जाता है और आप हर प्रकार की परेशानी से दूर हो जाते हैं।
यह गावं उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित देश का सबसे अंतिम गावं है। यहीं पर “माना” नामक एक दर्रा भी है जिसके जरिये ही वर्षों से भारत और तिब्बत के बीच व्यापार भी होता रहा है।

mana1

उत्तराखंड संस्कृत अकादमी, हरिद्वार के उपाध्यक्ष पंडित नंद किशोर पुरोहित कहते हैं की “भोलेनाथ ने माणिक शाह को वरदान दिया कि माणा आने पर व्यक्ति की दरिद्रता दूर हो जाएगी।

3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

LEAVE A REPLY